देहरादून। सोमवार की सुबह चाय बगान में एक युवती का शव बोरे में बंद मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बंसतविहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि चाय बगान में एक स्थान पर एक बोरे में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती प्रेमनगर क्षेत्रांर्तगत स्मिथ नगर की रहने वाली है। जिसका पिता कुछ समय पूर्व तक पानी का टैंकर चलाया करता था। जो इन दिनों बीमार चल रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बोरे में शव मिलने के बाद हत्या की आंशका जताई जा रही है।