उत्तराखण्ड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित

हाईस्कूल में 81.38 और इंटरमीडिएट में 76ः बच्चे पास
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। हाई स्कूल में 81.38 और इंटरमीडिएट में 76ः बच्चे पास हुए है।

उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम तय समय पर घोषित नहीं हो पाया था। पहले पंचायत चुनाव, फिर राज्य में आपदा और अब राजकीय शिक्षक संघ के परीक्षा मूल्यांकन बहिष्कार से इसमें देरी हुई है।

फिर अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा गया उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा में सफल होने का मौका दिया गया था। इसके लिए दो से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे।

हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10706 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किए थे।  चार से 11 अगस्त तक परीक्षा के लिए राज्य में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के बाद अगस्त में ही परीक्षा परिणाम घोषित होना था, लेकिन विभिन्न वजहों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाया। आज परिणाम घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *