चमोली। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर मुकेश अंबानी ने बदरीधाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
साथ ही मुकेश अंबानी ने भगवान श्री हरि नारायण प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुकेश अंबानी की केदारनाथ धाम एवं बदरीनाथ धाम में बड़ी आस्था है। वे वह हर साल इन दोनों धामों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ बदरीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुकेश अंबानी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद शॉल ओढ़ाकर मुकेश अंबानी का अभिनंदन किया गया। गुरुकुल के छात्रों ने धाम पहुंचने पर मुकेश अंबानी का मंत्र उच्चारण से स्वागत किया।