अल्मोड़ा। बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शनिवार को जागेश्वर धाम पहुंचीं। उनके साथ उनके साथ उनकी माता मीरा रौतेला और पिता मानवेंद्र रौतेला भी जागेर पहुंचे। उन्होंने जागेश्वर मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला।
उर्वशी रौतेला सुबह करीब 7:30 बजे मंदिर परिसर पहुंचीं। पुजारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उर्वशी और उनके परिवार ने श्रद्धा भाव से रुद्राभिषेक व अन्य पूजा संपन्न कराई।
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला पहले भी कई बार जागेश्वर धाम आकर पूजा-अर्चना कर चुकी हैं। उनका जागेश्वर से काफी लगाव हैं। इससे पहले वह 2016 में जागेर धाम आई थीं।
उनके जागेश्वर आने की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में पर्यटकों, स्थानीय लोगों और उनके फैन्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों, पुजारियों व फैन्स ने उनके साथ फोटो खिंचवाईं। इस दौरान आचार्य प. निर्मल भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, पंडित सागर भट्ट, कमल सनवाल, लोकेश आदि मौजूद रहे।
