सरेशाम हत्या की वारदात से शहर में दहशतशर्मनाक: वारदात देख दुकानें बंद कर भागे दुकानदार
रुड़की। भांजे की अंत्येष्टि में आए मामा की चाकूओं से गोंदकर हत्या कर दी गई। सरेशाम हुई हत्या की वारदात से परिजनों, स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। वारदात से पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में एसपी देहात, सीओ रुड़की व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया और वारदात की जानकारी ली।
एसपी देहात ने मामले के जल्द खुलासे के कोतवाली गंगनहर पुलिस को निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है। मृतक की पत्नी की ओर से चार व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी गई है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात दो बजे पश्चिमी अम्बर तालाब निवासी रजनीश के गोदाम में आग लग गई थी। भीषण अग्निकांड में रजनीश के बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इसकी जानकारी लगने पर सुबह मृतक का मामा सोनू चौहान पुत्र स्व. करण चौहान निवासी चिराव आहट, थाना बड़गांव, सहारनपुर अपनी पत्नी ममता व माता के साथ भांजे कुणाल की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आया था।
जहां पारिवारिक रंजिश के चलते सोनू से जीजा रजनीश, नमन, आशीष व रणधीर सिंह से कहासुनी हो गई। यह देख मौके पर मौजुद लोगों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन रजनीश और उसका परिवार शांत नहीं हो सका। शाम को सोनू अपनी पत्नी ममता व मां के साथ गांव वापस लौटने लगा। इसी दौरान रजनीश और उसके परिवार ने उसे घेर लिया और चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
यह देख सोनू की पत्नी और मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया। सोनू पर सरेशाम बीच सड़क पर चाकूओं से हमला देख दुकानदारों में भी दहशत पसर गई। हालात यह रहे कि डर के बीच दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। कुछ लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सरेशाम हत्या की वारदात से पुलिस में भी हड़कम्प मच गया।
आनन-फानन में एसपी देहात शेखर सुयाल कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सोनू को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात ने बताया कि मृतक की पत्नी की ओर से तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
