स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगे 287 नए चिकित्सक

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति, ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर से
दूरस्थ क्षेत्रों में होगी प्रथम तैनाती, स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने की कवायद
देहरादून।  स्वास्थ्य विभाग को 287 और नये चिकित्सक जल्द मिलेंगे। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिये अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। चयन बोर्ड ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की है। अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अंतर्गत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 287 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा गया था, जिसमें 231 पद सीधी भर्ती और 56 बैकलॉग के शामिल हैं।

इस क्रम में चयन बोर्ड ने आज चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने हेतु भर्ती विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। चयन बोर्ड द्वारा जारी भर्ती विज्ञप्ति में चिकित्सा अधिकारियों के इन पदों में अनारक्षित श्रेणी के कुल 141, अनुसूचित जाति के 70, अनुसूचित जनजाति के 11, अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 27 पद शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 20 नवंबर से शुरू हो जायेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। चयन बोर्ड से चिकित्सकों के चयन के उपरांत उन्हें प्रदेश के दूरस्थ चिकित्सालयों में प्रथम तैनाती दी जायेगी, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *