पिथौरागढ़। देर रात गंगोलीहाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से डूनी से चहज जाने वाले मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हाउसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनो मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीतीे देर रात पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से डूनी से चहज जाने वाले मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि डूनी निवासी सुरेश सिंह (उम्र 30 वर्ष) पुत्र चंद्र सिंह, निवासी डूनी और पवन सिंह (उम्र 35 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम निगलटी गुरुवार दोपहर खटीमा ब्रेजा कार से घर को निकले थे।
डूनी चहज मार्ग के पास कार लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार चालक सुरेश सिंह निवासी ग्राम डूनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगोलीहाट कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने गहरी खाई से घायल युवक को सड़क तक पहुंचाने के बाद 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है, दोनों युवक शादीशुदा थे।
प्रभारी निरीक्षक गंगोलीहाट कैलाश चन्द्र जोशी ने बताया कि गुरुवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी और पवन घायल हो गया था. घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
