खटीमा। गुरुवार को प्रात: लगभग 9 बजे शिव कालौनी निवासी रामदत्त जोशी (56) अपनी पत्नी नन्दा देवी (54) के साथ रेलवे ट्रेक के किनारे से रिश्तेदार के घर मुडेंली गांव जा रहे थे।
इसी दौरान मंडी समिति के पीछे पीलीभीत की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट मे आ गये। ट्रेन की चपेट मे आये रामदत्त जोशी को बचाने के प्रयास के पत्नी नन्दा देवी भी ट्रेन की चपेट मे आ गई। दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर, आपातकालीन सेवा 108 व पुलिस के दी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय ले आई।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामदत्त जोशी सीमा सड़क संगठन बीआरओ (ग्रीप) में कार्यरत थे। वर्तमान में वह तेजपूर आसाम मे तैनात थे और छुट्टी मे घर आये थे।
