मुख्य सचिव ने आढ़त बाजार पुनर्निर्माण कार्य का 20 जनवरी तक जीओ जारी करने के दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने देहरादून शहर यातायात संकुलन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्धन ने सचिवालय में देहरादून मोबिलिटी प्लान के संबंध में विभागों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून शहर का यातायात संकुलन कम करने के लिए लगातार नए कदम उठाने होंगे। उन्होंने आढ़त बाजार, इंदिरा मार्केट आदि विभिन्न कायरे की प्रगति की जानकारी भी ली।
मुख्य सचिव ने निरंजनपुर मंडी को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने के लिए एमडीडीए को नई जगह तलाशने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किए जाने की भी बात कही।
कहा कि 20 जनवरी तक इसका शासनादेश जारी कर दिया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शहर के 6 जंक्शनों के सुधार के लिए 15 जनवरी तक जीओ जारी किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने शहर के भीड़-भाड़ वाले महवपूर्ण क्षेत्रों में बनी पाìकग के 100 प्रतिशत उपयोग न होने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब तक तैयार पाìकग का 100 प्रतिशत उपयोग होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम द्वारा लागू की जा रही आन रोड पाìकग को अन्य मागरे में भी लागू किए जाने की बात कही, ताकि लोग अपने वाहनों को सड़कों के बजाय पाìकग में लगाने को प्रेरित हों।
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को दिसम्बर माह में एसपीवी रजिस्टर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी में पहली बोर्ड बैठक आयोजित कर ली जाए।
उन्होंने आशारोड़ी में सीज वाहनों को रखने के लिए बनायी जा रही पाìकग को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने उम्टा द्वारा तैयार मोबिलिटी प्लान के तहत चिह्नित नए पाìकग स्थलों की ग्राउण्ड ट्रु¨थग भी कराए जाने की बात कही।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव अहमद इकबाल,विनीत कुमार, वीसी एमडीडीए बंशीधर तिवारी एवं एसपी देहरादून अजय सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
