रानीखेत। अग्निवीर योजना की कमियों के विरोध में पूर्व सैनिक विभाग, उत्तराखंड कांग्रेस की कुमाऊं में बीस दिसंबर से शुरू हुई हस्ताक्षर अभियान रैली सोमवार को रानीखेत पहुंची।
नगर के शिवमन्दिर सभागार में कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि अग्निवीर योजना देश की सुरक्षा से जुड़ी होने के बावजूद अनेक गंभीर खामियों से ग्रस्त है, जो न केवल युवाओं बल्कि सेना की दीर्घकालिक संरचना और परंपराओं को भी प्रभावित कर रही है। केवल चार वर्ष की सेवा अवधि में न तो पूर्ण सैन्य अनुभव मिल पाता है और न ही दीर्घकालिक दक्षता विकसित होती है।
वही 75 प्रतिशत अग्निवीरों को चार साल सेवा उपरांत बाहर किया जाना युवाओं के भविष्य को असुरक्षित बनाता है। उन्होंने कहा कि पेंशन, पूर्व सैनिक दर्जा व पुनर्वास नीति के अभाव से जवानों और उनके परिवारों में गहरी चिंता है।
अग्निवीरों को शहादत का दर्जा न मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक है। इससे सेना के रेजिमेंटल सिस्टम, अनुशासन और परंपरा पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।
इस अवसर पर समाज और देश सेवा में योगदान देने वाले पूर्व सैनिक माधो सिंह नेगी, हरीश आर्या, भीम सिंह माहरा, जगदीश माहरा, मदन माहरा, कैप्टन खुशाल सिंह नेगी, कैलाश गिरी व महेंद्र सिंह टनवाल तथा वीरनारी पार्वती टनवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर सभी ने एक स्वर में अग्निवीर योजना को वापस लेने, स्थायी भर्ती, पेंशन व सम्मानजनक भविष्य सुनिश्चित करने की मांग की।
कार्यक्रम संचालन चिलियानौला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ताड़ीखेत गोपाल सिंह देव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष अरुण रावत, नवनियुक्त रानीखेत विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र नेगी, नवीन कठायत, ब्लाक अध्यक्ष द्वाराहाट प्रकाश अधिकारी, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, कुलदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
