पहाड़पानी क्षेत्र में दहशत, ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ आक्रोश
धानाचूली। धारी विकासखंड के पहाड़पानी क्षेत्र अंतर्गत दीनी तल्ली गांव में गुलदार के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग उठाई है और वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है।
जानकारी के अनुसार दीनी तल्ली निवासी हेमा देवी (35) पत्नी गोपाल सिंह बर्गली जंगल में मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लेने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मृतका अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ आकाश गंगवार, डीएफओ नैनीताल अशोक गंगवार, एसडीएम धारी अंशुल बिष्ट, स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट सहित वन विभाग व प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग द्वारा मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई है।
डीएफओ नैनीताल अशोक गंगवार ने बताया कि गुलदार की पहचान के लिए क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं और दो पिंजरे भी लगाए गए हैं। साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम को बुलाया गया है और गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने की शासन से अनुमति मिल चुकी है। गुलदार को बेहोश कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हमला करने वाला गुलदार कौन है। वन विभाग ने लोगों से फिलहाल जंगल की ओर न जाने की अपील की है।
अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और मानववन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए विभाग हर संभव कदम उठा रहा है। वहीं, घटना के बाद से पूरे पहाड़पानी क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।
