देहरादून। स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सामूहिक जागरूकता को लेकर आयोजित मैराथन में रविवार को सैकड़ो प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। राजधानी देहरादून में गांधी पार्क से मैराथन की शुरुआत मुख्य अतिथि एथलीट हरेंद्र सिंह चौधरी ने फ्लैग ऑफ कर किया।
हरि कृष्ण ग्रुप की ज्वेलरी ब्रांड किसना की ओर से इस मैराथन का देहरादून के साथ ही देश के 57 शहरों में सफल आयोजन किया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के संकल्प के साथ संपन्न यह आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रयास के रूप में पंजीकृत किया गया।
देहरादून में इस मैराथन का आयोजन पहली बार हुआ है। दून मैराथन के महिला वर्ग में आयुषी और शैफाली 5 किमी दौड़ में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में नीरज और गर्व पहले और दूसरे स्थान पर रहे। 10 किमी दौड़ के पुरुष वर्ग में अनंत, थिनले दोरजी और जतिंदर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को किसना ज्वैलरी से नवाज़ा गया। देहरादून मैराथन में कुल 310 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
इस ऐतिहासिक मैराथन में देशभर से 25,000 से अधिक धावकों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से मुंबई में 7,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता पर घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरि कृष्ण ग्रुप ने कहा कि मैराथन का 10वां संस्करण और देश के अन्य शहरों में पहली बार किसी ज्वेलरी ब्रांड द्वारा मैराथन का आयोजन—यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। समाज को कुछ लौटाने की सोच से शुरू हुई यह पहल आज एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुकी है।
