हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में किराए पर रहने वाले परिवार की बेटी गंगा में स्नान करने गई थी पर वापस नहंी लौटी। तलाश करने पर गंगा घाट पर युवती की चप्पल व शॉल मिली।
सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने पर तलाशी अभियान को रोकना पड़ा। बेटी के लापता होने पर परिजनों का बुरा हाल है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि द्वारिकाला थाना गुन्नौर संभल उत्तर प्रदेश निवासी चंद्रभान परिवार के साथ विकास कालोनी किराए पर रहते हैं। नव वर्ष की शुरुआत होने पर बीस वर्षीय बेटी मंजू घर से गंगा स्नान करने की बात कहकर रामघाट गई थी। काफी देर तक भी घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। अपने परिचित के साथ परिजन रामघाट गए।
घाट पर मंजू की चप्पल व शॉल मिली। घाट पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी पर कोई जानकारी नहीं मिली। सूचना मिलने पर जल पुलिस कर्मियों के साथ टीम ने मौके पर पहुंच कर गंगा में तलाशी अभियान चलाया। काफी तलाश करने के बाद युवती का कुछ पता नहीं चला। देर सायं तक अभियान चलाया गया अंधेरा होने पर रोक दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तलाशी जारी रहेगा।
