चमोली।
तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल से आपदा के एक साल बाद मंगलवार को एक और शव बरामद हुआ है। बताते चलें कि बीते साल 7 फरवरी को पल्रयंकारी विनाशलीला के चलते रैणी तथा तपोवन में सैकड़ों जिंदगियां अकाल मौत की शिकार हुई थी। इस आपदा में तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल में ही कई लोग टनल में ही फंस कर जीवनलीला समाप्त कर गए थे।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को तपोवन टनल से आपदा के एक साल 8 दिन बाद एक और शव बरामद हुआ है। कंपनी ने इस मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी है। प्रशासन ने शव की शिनाख्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार यह शव कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाले ऋ षिकेश निवासी गौरव का बताया जा रहा है कि हालांकि प्रशास