मॉनसून के दौरान यात्रियों के लिए एडवाइजरीःजारी

देहरादून। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने वाला समय थोड़ा चुनौती भरा हो सकता है। क्योंकि प्री-मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है। ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा लगातार यात्रियों को एडवाइजरी जारी की जा रही है। कंट्रोल रूम का प्रभार संभाल रहे अधिकारी केके जोशी का कहना है कि वह लगातार यात्रियों को सुझाव दे रहे हैं कि वह मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर आगे बढ़ें। इसके अलावा सभी यात्रियों से यह अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने साथ गर्म कपड़े लेकर चलें. क्योंकि पहाड़ पर किसी भी वक्त मौसम करवट ले सकता है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटन विकास परिषद परिसर में बने चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया है। जहां पर हमने पाया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या में थोड़ा कमी जरूर आई है। लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ धामों में उमड़ रही है। चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का प्रभार संभाल रहे पर्यटन विभाग के अधिकारी केके जोशी के मुताबिक, अभी भी हर दिन 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यात्रियों के जोश में कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *