हरिद्वार। ट्यूशन जाने के दौरान लापता हुए 11वीं के छात्र का शव गंगनहर से मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व लापता होने के बाद छात्र की स्कूटी हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम के पास गंगनहर किनारे मिली थी। तभी से अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फेरुपुर गांव निवासी सिविल कांट्रेक्टर लोकेश सैनी का परिवार मोहन वाटिका कॉलोनी जगजीतपुर में रहता है। उनका बेटा आर्यन सैनी शिवडेल स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था। आर्यन रोजाना की तरह मंगलवार की दोपहर स्कूटी पर ज्वालापुर ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह ट्यूशन नहीं पहुंचा।देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई।
मोबाइल स्विच ऑफ आने पर परिवार की चिंता और बढ़ गई। तलाश करने पर आर्यन की स्कूटी प्रेमनगर आश्रम के पास गंगनहर किनारे से बरामद हुई थी। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।छात्र की बरामदगी की मांग को लेकर स्वजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को कनखल थाने में हंगामा भी किया था। जल पुलिस के गोताखोर गंगनहर में आर्यन की तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह छात्र का शव गंगनहर में मोहम्मदपुर झाल मंगलौर से बरामद हुआ है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।