नई टिहरी। कोटी कॉलोनी में स्थित आईटीबीपी प्रशिक्षण संस्थान में एक आईटीबीपी जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में स्थित आईटीबीपी प्रशिक्षण संस्थान में आईटीबीपी जवान यशवंत सिंह (उम्र 51 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिस पर अन्य जवान उन्हें जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया, तब तक यशवंत की मौत हो चुकी थी।
आईटीबीपी जवान यशवंत सिंह मूल रूप से ग्राम पाली, पोस्ट बसुकेदार, जिला रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे। पुलिस की मानें तो यशवंत सिंह आईटीबीपी की 34 बटालियन के जवान थे। जो हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में तैनात थे। एक हफ्ते पहले टिहरी के कोटी कॉलोनी में प्रशिक्षण लेने आए थे। उनके घर में माता-पिता, पत्नी और बेटा-बेटी हैं। आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके घर में जवान की मौत की सूचना दे दी है।