चमोली। बॉलीबुड कलाकार नाना पाटेकर मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए जोशीमठ ब्लाक के नीती घाटी पहुंचे हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड की सुंदर वादियां हिन्दी फिल्म के डायरेक्टर व प्रोडय़ूसर की नजरों में है। यहां की खूबसूरती अब हिन्दी सिनेमा के साथ दक्षित भारत सिनेमा जगत के अभिनेता को भी खूब पसंद आ रही है। यही वहज है कि चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के सीमावर्ती गांवों के साथ ही वि प्रसिद्ध हिम क्रीडा केंद्र औली में हिन्दी फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीबुड के कलाकार पहुंच रहे हैं।
कोकोनेट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म निर्माता रिश्मन मजेठिया अपनी फिल्म यूनिट के साथ चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के लाता व मलारी गांवों में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में नाना पाटेकर एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं जबकि उनके पुत्र की भूमिका में सिद्धार्थ हैं। शूटिंग की टीम ने फिल्म के नाम को दर्शकों के लिए संशय बना है। स्थानीय निवासी अतुल सती व होटल व्यवसायी सुधांशु सती ने बताया कि फिल्म जगत के अभिनेताओं को जोशीमठ की वादियां खूब पसंद आ रही है। फिल्म शूटिंग के चलते अभिनेता नाना पाटेकर के नीती घाटी के गांवों में पहुंचे तो लोग उनके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।