सीएम धामी आज करेंगे नवनिर्मित रानीपोखरी जाखन पुल का उद्घाटन

न्यूज़ सुनें

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 30 सितंबर को रानीपोखरी में जाखन नदी पर बनाए गए नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे। पिछले वर्ष जाखन नदी में आई बाढ के कारण रानीपोखरी का यह पुल बह गया था। जिसके बाद जाखन नदी में वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। इस पुल को रिकार्ड समय में एनएच द्वारा तैयार किया गया है। देहरादून-गढवाल क्षेत्र के बीच आवाजाही करने वाले लोगों के साथ-साथ देहरादून-ऋषिकेश के बीच आवाजाही करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
रानीपोखरी में जाखन नदी पर बनाया जाने वाला 280 मीटर लंबा टू लेन पुल राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा रिकार्ड समय में बनकर तैयार कर लिया गया है। जिससे देहरादून-गढवाल क्षेत्र के बीच आवाजाही करने वाले लोगों के साथ-साथ देहरादून-ऋषिकेश भी सीधे इस पुल से जुड़ गए हैं। रानीपोखरी में नए पुल की कुल लंबाई 280 मीटर और पुल की कुल चौडाई 10.25 मीटर है। जिसमें फुटपथ आदि को हटाकर कुल 7.5 मीटर चौड़ाई में गाड़ियां चलेंगी। इस पुल को 16 करोड़ 18 लाख की लागत से तैयार किया गया है। यह पुल कुल आठ पिलर और दो अबेडमेंट पर खड़ा है। जिसकी टेस्टिंग के बाद आवागमन शुरू कर दिया गया है।
पिछले वर्ष 27 अगस्त को बह गया था रानीपोखरी पुल
डोईवाला। रानीपोखरी जाखन नदी पर बना 57 साल पुराना पुल जाखन नदी में बाढ आने के कारण बह गया था। तब रानीपोखरी पुल के पिलर के नीचे अवैध खनन को इसकी बड़ी वजह माना गया था। जिस वक्त पुल गिरा था उस वक्त इसके ऊपर दौड़ रहे कई वाहन भी नीचे गिर गए थे। लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई थी। 7 जनवरी 2022 में नए पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। और छह माह बाद 6 जुलाई 2022 को रिकार्ड समय में पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के बाद पुल को जनता के लिए खोल दिया गया था। जिसका उद्घाटन अब सीएम धामी द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *