राज्य स्वराज पार्टी का उक्रांद में हुआ विलय

देहरादून। राज्य स्वराज पार्टी का उत्तराखंड क्रांति दल में विलय हो गया है। बृहस्पतिवार को यूकेडी के कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वराज पार्टी के अध्यक्ष देवेर भट्ट ने अपने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ उक्रांद की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि दल का संगठनात्मक ढांचा इससे और मजबूत होगा।
कहा कि वर्तमान समय में राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है। क्योंकि भाजपा व कांग्रेस इस राज्य को गर्त में धकेलने का काम कर रही है। इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों का एजेंडा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना है। ऐसे में छोटे दलों को एकजुट होने की आवश्यकता है। डा. देवेर भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों ने हमेशा उत्तराखंड के हितों की अनदेखी की है। उक्रांद ही एकमात्र ऐसा क्षेत्रीय दल है जो कि निरंतर राज्य हित के लिए संघर्ष कर रहा है। कहा कि सभी क्षेत्रीय ताकतों को एक साथ आना होगा। ताकि जिन अवधारणाओं के तहत पृथक राज्य का निर्माण हुआ था वह पूरी हो सके और राज्य का चहुमुखी विकास हो। इस अवसर पर यूकेडी के संरक्षक बीडी रतूड़ी, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, विजय कुमार बौड़ाई, किशन मेहता, शांति प्रसाद भट्ट, दीपक गैरोला, शिव प्रसाद सेमवाल, विजेन्द्र रावत, मीनीक्षी घिल्डियाल, सुलोचना ईष्टवाला, उत्तरा बहुगुणा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *