ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड में एसआईटी की साइबर एक्सपर्ट की टीम चीला-बैराज मार्ग घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। टीम ने वारदात के दिन एक्टिव मोबाइल की जानकारियां ट्रेस की। शुक्रवार को एसआईटी ने तीनों आरोपितों को रिमांड पर लिया था। शुक्रवार देर रात एसआईटी तीनों आरोपितों को लेकर वारदात स्थल पर भी गई थी। वहां एसआईटी ने क्राइम सीन रीक्रिएट कर पूरी मामले की तस्दीक की। हालांकि इस बारे में एसआईटी ने पुख्ता जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि 19 साल की अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेर ब्लाक में स्थित ऋषिकेश के पास वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। आरोप है कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य अंकिता भंडारी पर गलत काम करने का दबाव बना रहा था। इसके लिए अंकिता ने साफ मना कर दिया था। पुलकित आर्य को डर था कि अंकिता भंडारी उनके राज का परदाफाश ककर देगी। इसको लेकर 18 सितंबर की रात को अंकिता और पुलकित आर्य के बीच बहस हुई थी। इसके बाद पुलकित ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से अंकिता चीला शक्ति नहर में धकेल कर उसकी हत्या कर दी।