चमोली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरी-केदार की यात्रा पूरी कर दिल्ली लौट गए हैं। इस मौके पर सीएम समेत तमाम लोगों ने बदरी-केदार की यात्रा करने और उत्तराखंड को 3400 करोड़ की सौगात देने पर पीएम का आभार जताया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को भगवान केदारनाथ के दर्शनों के पश्चात बदरीविशाल के दर्शनों को बदरीनाथ धाम पहुंंचे।
इस दौरान उन्होने भगवान बदरीविशाल की पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनौती मांगी। प्रधानमंत्री मोदी की पूजा अर्चना के दौरान रावल ईर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल तथा बेदपाठी भी शामिल रहे। इस दौरान पीएम ने करीब 10 मिनट तक बदरीनाथ धाम में रिवर फ्रंट में चल रहे मास्टर प्लान के कायरे का जायजा लिया। इसके बाद माणा में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण कर गौरीकुंड-केदारनाथ तथा गोविंदघाट-हेमकुंड रोप-वे प्रोजेक्टों और माणा-माणापास तथा जोशीमठ-मलारी सड़क चौड़ीकरण परियोजना का शिलान्यास भी किया।
माणा में जन सभा को संबोधित कर उन्होने सरकारी विजन पर विस्तार से चर्चा की और सरकार के द्वारा चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के प्रयासों का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार बदरीनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री ने कडाके की ठंड के बावजूद रात्रि प्रवास बदरीनाथ धाम में ही किया।