पौड़ी। पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने लैंसडौन क्षेत्र की पटवारी वंदना टम्टा पर बड़ी कार्यवाई करते हुए लैंसडौन पटवारी को वायरल आडियो मामले में निलंबित कर दिया है जबकि इसी प्रकरण में शामिल कानूनगो का ताबदला भी कर दिया गया है।
बीते कुछ दिनों से लैंसडौन पटवारी वंदना टम्टा व एक स्थानीय व्यापारी के बीच हुई आडियो काल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। ऑडियो में पटवारी व्यापारी से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में पैंसों की मांग करते हुए सुनी जा रही है। एक दूसरे आडियो में कानूनगो भी व्यापारी पर दबाव बनाते हुए बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने हैसियत प्रमाणपत्र के लिए तीन हजार रुपये बतौर रित मांगे थे। इसके लिए वह व्यापारी पर कानूनगो से मुलाकात करने के लिए दबाव भी बना रही थी। बातचीच में पटवारी पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए भी सुनी जा रहीं हैं। इस बातचीत का संज्ञान लेते हुए डीएम डा. आशीष चौहान ने लैंसडौन एसडीएम को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को पटवारी वंदना टम्टा को निलंबित कर दिया जबकि कानूनगो का तबादला कर दिया है।