त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों पर उप निर्वाचन को रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

न्यूज़ सुनें

उप निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होंगी संपन्न
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की तरफ से उप निर्वाचन के लिए समय सारणी घोषित की जा चुकी है।
जिसमें नाम निर्देान पत्र जमा करने का दिनांक व समय 21-22 नवंबर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने, 23 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 24 नवंबर को सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी, 25 नवंबर को निर्वाचन प्रतीक आवंटन और तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पांच दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सोनिका ने कहा समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन घोषणा की तिथि से मतगणना तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने बताया नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य, मतगणना व परिणाम क्षेत्र पंचायत (विकासखण्ड) मुख्यालय पर होगी।
उन्होंने रिटनिर्ंग एवं सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए। नियुक्त रिटनिर्ंग अधिकारियों में विकासखण्ड चकराता के लिए रिटनिर्ंग अधिकारी शक्ति सिंह खण्ड विकास अधिकारी चकराता, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी देवी प्रसाद चमोली सहायक लेखाकार व अशोक नैथानी एडीओ कॉपरेटिव विकासखण्ड चकराता, विकासखण्ड कालसी के लिए  रिटनिर्ंग अधिकारी उर्मिला बिष्ट खण्ड विकास अधिकारी कालसी, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी  संदीप नेगी एडीओ समाज कल्याण अधिकारी व संजय असवाल लेखाकार सांख्यकी विकासखण्ड कालसी, विकासखण्ड विकासनगर के लिए रिटनिर्ंग अधिकारी आतिया परवेज खान खण्ड विकास अधिकारी विकासनगर, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी पूजा पाल एडीओ विकासखण्ड विकासनगर व मुन्नी शाह एडीओ संख्याकी विकासखण्ड विकासनगर, विकासखण्ड सहसपुर के लिए  रिटनिर्ंग अधिकारी सोनम गुप्त खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी  आनंद सिंह एडीओ कॉपरेटिव व आशीष बहुगुणा एडीओ कॉपरेटिव ग्राम्य विकास विकासखण्ड सहसपुर, विकासखण्ड रायपुर के लिए रिटनिर्ंग अधिकारी चक्रधर सेमवाल खण्ड विकास अधिकारी रायपुर, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी शक्ति प्रसाद भट्ट एडीओ ग्राम्य विकास विकासखण्ड रायपुर, व मीनाक्षी उपाध्याय सहायक समाज कल्याण अधिकारी विकासखण्ड रायपुर, विकासखण्ड डोईवाला के लिए रिटनिर्ंग अधिकारी जगत सिंह खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी महेश प्रताप सिंह एडीओ समाज कल्याण विकासखण्ड डोईवाला व जीत कुंवर सिंह एडीओ ग्राम्य विकास विकासखण्ड डोईवाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *