देहरादून। पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी चंद्रबदनी रोड स्थित हिमालयन एकेडमी स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली शामिल हुए।
उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि स्कूल पूरी तरह से संस्कारों की पाठशाला होती है। जहां जाकर बच्चा हर तरह के अच्छे संस्कार ग्रहण कर बच्चा अपना भविष्य संवारने का काम करता है। खूलकूद सिर्फ आनन्द के लिए नही होता। यह एक स्वस्थ्य जीवन शैली से इंसान को जोड़ता है।
उन्हांेने कहा कि शिक्षा के अलावा खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं छात्र के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने का काम करती है। जोकि आगे भविष्य के लिए भी फलदायक होती है। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के स्टाॅफ के कार्यो की सराहना भी की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू कौशिक ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया।