काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में मंगलवार को बड़ा बम विस्फोट हुआ। स हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बम विस्फोट बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में हुआ। यहां मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों की क बस सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गई, इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि ‘मजार-ए-शरीफ शहर के पुलिस जिला 3 में मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे हिरातन सीमावर्ती कस्बे के पेट्रोलियम निदेशालय के कर्मचारियों की बस में सड़क किनारे अचानक एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।’ सरकारी अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त सभी कर्मचारी बस में सवार होकर अपने कार्यस्थल जा रहे थे। अभी तक किसी समूह, व्यक्ति या संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं जहां यह बम विस्फोट हुआ है, वहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट बड़ा ही जबरदस्त था। इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी।