लालकुआं। बिन्दुखत्ता निवासी भारतीय सेना के कमांडो जवान राकेश मिश्रा (38) की भीमताल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका आज सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के कार रोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर दत्त मिश्रा गुड़गांव स्थित सेना की यूनिट में कमांडो थे।
वह गत 16 दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। शनिवार को वह किसी काम से भीमताल गए। देर शाम आठ बजे उनको कुछ लोग भीमताल चिकित्सालय लाए। इसके बाद उनको हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में पिता शंकर दत्त मिश्रा, माता राधा मिश्रा, पत्नी दीपा मिश्रा, 11 वर्षीय बेटी गुंजन, सात वर्षीय पल्लवी और 5 वर्षीय पुत्र भूमित मिश्रा हैं।
रविवार को हल्द्वानी में मृत सैनिक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक डा. मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, जीवन कबड़वाल, हरीश बिसौती, मोहन अधिकारी आदि ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।