कीर्तिनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहॉ गढ़वाल विवि की शोध छात्रा की स्कूटी पर तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान मौका देखते ही बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल धनराज बिष्ट ने बताया कि बस ने पीछे से युवती की स्कूटी पर टक्कर मारी। बस चालक फरार चल रहा है, पुलिस बस चालक की खोजबीन में जुटी हुई है। बताया कि युवती देवप्रयाग से श्रीनगर की तरफ आ रही थी वहीं बस देहरादून से रूद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। तभी मलेथा के पास अचानक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी पर जा रही युवती को टक्कर मार दी।
टक्कर मारने वाली बस विनाथ सेवा की बताई जा रही है। नंदिनी कोठियाल नाम की ये युवती देवप्रयाग की रहने वाली थी। नंदिनी गढवाल विविद्यालय के संस्कृत विभाग से पीएचडी कर रही थी। नंदिनी की मौत की खबर के बाद से देवप्रयाग से लेकर श्रीनगर में शौक की लहर है। गढ़वाल विवि के संस्कृत विभाग समेत विवि के अन्य छात्रों ने मौन रखकर नंदिनी के लिए प्रार्थना की। साथ ही उक्त बस चालक को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा देने की मांग भी की। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।