बारिश और बर्फबारी से यात्रा तैयारियों पर लगा ब्रेक
सड़कों पर सुरक्षा व मरम्मत का काम ठप
देहरादून। चार धाम यात्रा शुरू होने में अब महज 17 दिन का समय शेष बचा है लेकिन पिछले 20 दिनों से राज्य में हो रही बेमौसम बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी स्थिति में यात्रा की तैयारियों को पूरा करना शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को एक बार फिर आगामी 3 दिनों तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
होली के बाद से लगातार राज्य में हो रही वर्षा और बर्फबारी के कारण मौसम पूरी तरह बदल चुका है। इन दिनों राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 फीट से 6 फीट तक बर्फबारी होने के कारण चारों धामों में बर्फ की मोटी चादर जमा हो चुकी है। पहाड़ की चोटियों से लेकर सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। केदारनाथ में बीते एक माह से पैदल मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने का काम लगातार जारी है, लेकिन बीते 20 दिनों से जितनी बर्फ हटाई जाती है अगले ही कुछ घंटों में उससे अधिक बर्फ जमा हो जाती है। वही ग्लेशियर टूटने से भी पैदल मार्ग को खोलने में बाधाएं आ रही है। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाने हैं वही 25 अप्रैल को केदारधाम व 27 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। केदारनाथ बाबा के धाम में अभी भी कई फीट बर्फ जमा है। गौरीकुंड से इंचोली तक मार्ग बर्फ से भरा पड़ा है। वही कुबेर गदेरे में भी भारी बर्फ जमा है। जब तक इस पैदल मार्ग से बर्फ नहीं हटाई जाएगी तब तक धाम में खाघ सामग्री पहुंचाना और अन्य तैयारियों को पूरा नहीं किया जा सकता है। वहीं बद्रीनाथ धाम में जिधर देखो बर्फ ही बर्फ नजर आती है खास बात यह है कि अभी भी बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके बारे में यह नहीं कहा जा सकता है कि यह स्थिति कब तक बनी रहेगी।
बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कों पर भी डेंजर जोन में जो सुरक्षा के काम किए जाने हैं वह अभी तक नहीं किए जा सके हैं। सुरक्षा पुस्ते बनाने से लेकर सड़कों की मरम्मत तक का काम खराब मौसम के कारण नहीं हो पा रहा है। चार धाम यात्रा के लिए अब तक लगभग 8 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सरकार का भी दावा है कि वह समय रहते सभी तैयारियों को पूरा कर लेगी लेकिन पश्चिमी विच्क्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का जो मिजाज बिगड़ा हुआ है अगर वह जल्द नहीं बदलता तो समय पर यात्रा की तैयारियां पूरा करना मुश्किल होगा। मंगलवार को तीर्थ पुरोहितों के दल ने केदार धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण पैदल धाम तक पहुंचना अभी संभव नहीं हो पा रहा है।