देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबध में पांच आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
गौर तलब है कि 11 अप्रैल को दोपहर बारह बजे 107 नेहरूकाॅलोनी निवासी संदीप अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल के घर में में घुसकर चाकू और तमंचे के बाद पर उनके परिजनों को डरा धमकार लाखों की डकैती डालकर बदमाश फरार हो गए थे। इस संबध में पीडित परिवार के नेहरूकाॅलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।बदमाशों द्वारा चाकू व तमंचे की नोक पर उनके घर में घुसकर उनकी माता सुनीता अग्रवाल, पिता विनोद अग्रवाल व बहन रश्मि अग्रवाल को डरा धमका कर उन्हें दिनदहाडे हुई डकैती की घटना की गम्भीरता को देखते हुए नेहरूकाॅलोनी पुलिस ने उन बदमाशों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पुलिस को मालूम हुआ कि एक एक्टिवा व एक अपाचे मोटरसाइकिल में सवार चार लोग वादी के घर के अंदर घुसे और उनके द्वारा शातिराना अंदाज में गाड़ियां दूर खड़ी कर घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा एक बदमाश निगरानी के लिए घर के बाहर रूक गया। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन करने पर उन वाहनों की नंबर प्लेट पर काली टेप चढ़ा होना पाया गया, जिस कारण वाहनों को ट्रेस कर पाना काफी मुश्किल था। गठित टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में जनपद देहरादून, हरिद्वार तथा मुजफ्फरनगर के लगभग 450 सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया तो ज्ञात हुआ कि घटना से पूर्व कुछ लोगों द्वारा घर की भली-भांति रैकी की गई थी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फोटोग्राफ प्राप्त हुए, जिनकी तलाश में पुलिस टीम द्वारा जनपद हरिद्वार, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर ,दिल्ली इत्यादि स्थानों पर अपने गोपनीय सूत्रों से जानकारी की गई तो गोपनीय जानकारी से उस वारदात में मुजफ्फरनगर के ग्राम पचेन्डाकला के बदमाशों के शामिल होने के गहन साक्ष्य मिले। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को लूट के सामन सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम विपिन पुत्र कृष्णपाल,विकास पुत्र रणजीत, सचिन पुत्र रामगोपाल, अंकित पुत्र अशोक निवासी पचेन्डाकला थाना नई मण्डी, मुज्जफरनगर व विकास जयसवाल पुत्र विक्रम सिंह निवासी गोकुलपुर देहली बताए जा रहे है।