सीमेंट से भरे व खाली बैग बरामद
रुड़की। पुलिस ने पुहाना गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट तैयार किए जाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने सीमेंट से भरे बैग और ब्रांडेड कंपनी के खाली बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सूचना मिली कि पुहाना गांव के एक मकान में बड़े पैमाने पर नकली सीमेंट तैयार किया जा रहा है।उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह बुटेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से सिमट से भरे 84 कट्टे और एक ब्रांडेड कंपनी के 200 खाली बैग और कीप बरामद की हैं। आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार होने में कामयाब हो गया।
रुड़की। पुलिस ने पुहाना गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट तैयार किए जाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने सीमेंट से भरे बैग और ब्रांडेड कंपनी के खाली बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सूचना मिली कि पुहाना गांव के एक मकान में बड़े पैमाने पर नकली सीमेंट तैयार किया जा रहा है।उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह बुटेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से सिमट से भरे 84 कट्टे और एक ब्रांडेड कंपनी के 200 खाली बैग और कीप बरामद की हैं। आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने पुहाना निवासी जग्गू राणा के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पहले भी नकली सीमेंट तैयार कर बेचने के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपी को दबोच ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।