रुड़की। मुकदमा वापस नहीं लेने पर कोर्ट परिसर में आरोपितो ने गवाह की पिटाई कर दी। किसी तरह गवाह ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
गंगनहर कोतवाली को मंगलौर कोतवाली अंतर्गत ताशीपुर निवासी सुंदरलाल ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार को रामनगर कोर्ट में गवाही देने के लिए जा रहा था। रास्ते में मुकदमे के दूसरे पक्ष के लोगों ने पकड़ लिया और गवाही देने से मना किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। शोर-शराबा होने पर काफी लोग मौके पर आ गए। जिसके बाद बमुश्किल भागकर जान बचाई।
पूरी घटना अधिवक्ताओं के चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोप है कि हमलावरों ने मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। गंगनहर कोतवाल बीएल भारती ने बताया कि तहरीर आधार पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएगे।