देहरादून। भ्रष्टाचार पर एक और प्रहार करते हुए धामी सरकार ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को करप्शन के आरोप में निलबिंत कर दिया है। हरिद्वार में सिंचाई नहरों के निर्माण, तट बंध निर्माण आदि में अनियमितता के चलते अधीक्षण अभियंता राकेश तिवारी का निलम्बन किया गया है।
बता दें कि लक्सर विकासखंड में टीकमपुर कुम्हारी जल निकासी योजना में वित्तीय अनियमितता की बात कुछ समय पूर्व सामने आई थी। इसके अलावा सोलानी नदी पर तटबंध निर्माण और जगजीतपुर एसटीपी से नहर निर्माण में भी घोर अनियमितताएं बरती गई थी। कागजों में जो काम दिखाए थे, निरीक्षण करने पर वो धरातल पर थे ही नहीं। इसके अलावा टेंडर प्रोसेस में भी भारी अनियमितता बरती गई थी।
इसी के चलते अधीक्षण अभियंता को तत्काल निलम्बित करने के आदेश बीती शाम जारी किए गए। निलंबन की अवधि में तिवारी को प्रमुख अभियंता सिंचाई के कार्यालय में अटैच किया गया है। बता दें कि विभिन्न प्रकरणों में राकेश तिवारी के खिलाफ जांच जारी है।