उधमसिंहनगर। शनिवार सुबह श्रमिकों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से जहंा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं 28 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहंा उनमें से कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सड़क दुर्घटना का यह मामला का है। मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह श्रमिकों से भरी बस के अचानक पलट जाने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
वहीं गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को अलग-अलग निजी अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया है। बस पलटने का कारण ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच करने के लिए जुट गई है। बता दे कि काशीपुरकृ रामनगर रोड स्थित काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल कंपनी है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं जिनको लाने और छोड़ने के लिए कंपनी द्वारा बस लगाई गई है उसी बस में हादसा हुआ है।