नैनीताल। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लंबे समय से ड्यूटी से नदारद शिक्षकों को महकमे की ओर से अंतिम मौका प्रदान किया गया है। महकमे की ओर से चेतावनी दी गयी है कि एक सप्ताह बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी।
कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लीलाधर व्यास की ओर से जारी पत्र के अनुसार कुमाऊं मंडल में सहायक अध्यापक (एल.टी) के पांच शिक्षक लंबे समय से नदारद हैं। इन शिक्षकों की ओर से विभाग को किसी प्रकार की कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी गयी है।
अनुपस्थित शिक्षकों में ममता भट्ट, उमा टम्टा, नीरा मर्तोलिया, लक्ष्मी और शालिनी आर्य शामिल हैं। ये शिक्षक लंबे समय से बिना पूूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं। उमा भट्ट वर्ष 2016, उमा टम्टा वर्ष 2019, नीरा मर्तोलिया वर्ष 2011, लक्ष्मी वर्ष 2021 और शालिनी आर्य वर्ष 2019 से ड्यूटी से नदारद हैं।
पत्र में चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि एक सप्ताह के अदंर अनिवार्य रूप से मंडलीय कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा संबधित शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी।