अब कल मंदाकिनी नदी में चलेगा सर्च अभियान
आज तीन शव बरामद, नही हो पाई शिनाख्त
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुए हादसे में लापता चल रहे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक लापता लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। तीन लोगों के शव खाई से निकाल दिए हैं, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कल अब मंदाकिनी नदी में रेस्क्यू अभियान चलेगा।
बता दें कि गुरुवार देर रात केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी टूटने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी। दुकानों में मौजूद 20 लोग भी लापता हो गए थे। लापता लोगों की संख्या पहले 13 हुई, फिर 19 और अब बढ़कर 20 हो गई है। तीन लोगों के शव खाई से निकाल दिए गए हैं। बाकी लापता लोगों की खोजबीन दिनभर जारी रही, लेकिन अन्य कोई नहीं मिला। अब कल सुबह मंदाकिनी नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। यही संभावनाएं जताई जा रही हैं की लापता लोग नदी की तेज लहरों में बह गए होंगे। क्योंकि तेज बारिश के कारण मंदाकिनी नदी भी उफान में बह रही है। लापता लोगों में अधिकांश नेपाली मूल के लोग हैं। जो तीन शव बरामद हुए हैं, उनकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन की ओर से ड्रोन द्वारा भी सर्च अभियान चलाया गया, जबकि संयुक्त टीम ने सर्च अभियान गौरीकुंड से अगस्त्यमुनि तक चलाया। रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ के 12, एसडीआरएफ के 15, डीडीआरएफ के 10, वाईएमएस 6, पुलिस एवं होमगार्ड के 25 जवान मौजूद हैं।