देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ सकते हैं। प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम पहुंचेंगे। जिससे देखते हुए वहां तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों में जुटने को कहा है। बताया गया कि प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को ज्योलीकांग जाएंगे। वह कैलास दर्शन के बाद प्रथम गावों के निवासियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए भाजपा संगठन ने उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपाईयों में पीएम के दौरे को देखते हुए भारी उत्साह नजर आ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी कैलास दर्शन के बाद प्रथम गावों के निवासियों से संवाद करेंगे। दोपहर में वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। ये भी समझा जा रहा कि पिथौरागढ़ के बाद प्रधानमंत्री केदारनाथ भी आ सकते हैं।बता दें कि अगले महीने की 11 तारीख यानी 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ भी आ सकते हैं, जिसे लेकर तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।