दून व हरिद्वार के एमएनए समेत 25 अफसरों के तबादले

न्यूज़ सुनें

दून के नगरायुक्त मनुज गोयल शासन में अपर सचिव वरुण चौधरी नगरायुक्त हरिद्वार
एडीएम रुद्रप्रयाग बीर सिंह बुदियाल को अपर नगरायुक्त देहरादून का जिम्मा सौंपा
देहरादून। प्रदेश शासन ने बुधवार को सात आईएएस समेत 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं। देहरादून व हरिद्वार के नगरायुक्त बदले गए हैं। देहरादून नगर निगम के आयुक्त आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है। सीडीओ नैनीताल व केएमवीएन के एमडी संदीप तिवारी से सीडीओ हटा लिया गया है। सीडीओ पिथौरागढ़ वरुण चौधरी को नगरायुक्त हरिद्वार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह को सीडीओ चमोली, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी नंदन कुमार को सीडीओ चमोली, डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ दिवेश शाशनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, डिप्टी कलेक्टर चमोली डॉ. दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी, वरुणा अग्रवाल को डिप्टी कलेक्टरअल्मोड़ा, अनामिका को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के पद पर भेजा गया है।

पीसीएस व अपर निदेशक शहरी विकास अशोक कुमार पांडेय को सीडीओ नैनीताल, सीडीओ चमोली ललित नारायण मिश्र को अपर निदेशक शहरी विकास, एडिशनल सीईओ स्मार्ट सिटी व स्टाफ अफसर राजस्व परिषद श्याम सिंह राणा को एडीएम रुद्रप्रयाग, एडीएम रुद्रप्रयाग बीर सिंह बुदियाल को अपर नगरायुक्त देहरादून, जीएमवीएन के जीएम व एसीईओ उकाडा अनिल गब्र्याल को जीएम प्रशासन परिवहन निगम व स्टाफ अफसर राजस्व परिषद, नगरायुक्त हरिद्वार व उपकुंभ मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती को जीएम जीएमवीएन व एसीईओ उकाडा, निदेशक समाज कल्याण आशीष भटगाई से निदेशक मंडी रुद्रपुर का पद हटा दिया है।

निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी भगवान सिंह चलाल को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर,  कमिश्नर कार्यालय नैनीताल से संबद्ध राजकुमार पांडेय को डिप्टी कलेक्टर चमोली, चमोली के डिप्टी कलेक्टर रविंद्र कुमार जुआंठा को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ अनिल शुक्ला को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, डिप्टी कलेक्टर पौड़ी स्मृता परमार को उपसचिव उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग के पद पर भेजा गया है।

उमेश नारायण पांडेय से हटाए गए हैं उनके पास अब केवल उद्योग व निदेशक राजकीय मुदण्रालय के पद रह गए हैं। सचिवालय सेवा की अपर सचिव चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य व सचिव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड गरिमा रौंकेली से ये विभाग लेकर सिंचाई व लघु सिंचाई सौंपे गए हैं। बाध्य प्रतीक्षा आईआरटीएस अफसर हरीश टोलिया अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद के पद पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *