पौड़ी। जनपद पौड़ी के प्राथमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का स्थायीकरण शुरु कर लिया है। पहले चरण में विकास खंड बीरोखाल के 165 शिक्षकों का स्थायीकरण किया गया है। राज्य गठन के बाद अब जाकर पहली बार यह कार्यवाही हुई है। जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित शिक्षा विभाग परिसर पौड़ी में मुख्य शिक्षा अधिकारी/प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने विकास खंड बीरोखाल के 165 सहायक अध्यापको के स्थायीकरण का आदेश जारी किया। इस मौके पर डा. भारद्वाज ने बताया कि जनपद पौड़ी में विगत 20 वर्षो से शिक्षको के स्थायीकरण नहीं हो पाया था। कहा पौड़ी में पदभार संभालने के साथ ही शिक्षकों ने स्थायीकरण की मांग की थी, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
डा. भारद्वाज ने बताया कि जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का स्थायीकरण शुरु कर लिया गया है। स्थायीकरण की पहली सूची जारी करते हुए विकास खंड बीरोंखाल के 165 शिक्षको का स्थायीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 14 विकास खंडों में शिक्षको के स्थायीकरण आवेदन, उनके परीक्षण की प्रक्रिया गतिमान है। प्रक्रिया के पूर्ण होते ही जिसे के समस्त विकास खंडों में सेवारत अध्यापको का जल्द ही स्थायीकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने स्थायीकरण के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए शिक्षको को जल्द से जल्द आवेदन किए जाने का आह्वान भी किया।