बीडीसी मेंबर सोनिया नेगी का आकस्मिक निधन

शोक में नारायणबगड़ बाजार रहा बंद
नारायणबगड़। क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनिया नेगी (27) के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने पिंडर नदीतट पर पैतृक घाट पर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

रविवार को ब्लाक मुख्यालय के वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनिया नेगी (27) का श्रीनगर बेस अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। मृतका का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। अपराह्न तीन बजे परिजन शव को लेकर नारायणबगड़ पहुंचे तो परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने उनके दर्शन कर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर व्यापार संघ ने पूरा बाजार बंद रखा।

जानकारी के अनुसार दिवंगत क्षेत्र पंचायत सदस्य की एक तीन साल की नन्ही सी बेटी, पति और सास ससुर को अपने पीछे छोड़ गई हैं। स्व सोनिया नेगी के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र पंचायत संगठन,प्रधान संगठन,व्यापार संघ ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति से उबरने की कामना की।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल, व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी,देवराज रावत,संदीप पटवाल,शिशुपाल नेगी, राजेंद्र नेगी,नरेंद्र सिंह,महेंद्र सती, पप्पू कनेरी,हीरा सिंह,गिरीश कंडवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आदि जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *