प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वि गुरु बनने की ओर अग्रसर भारत : धामी

न्यूज़ सुनें

रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीवनदीप आश्रम में चल रहे पंच कुण्डीय होमात्मक श्री महारूद्र यज्ञ अनुष्ठान में शामिल होकर आहूति दी। मुख्यमंत्री ने भगवान रूद्र से राज्य, देश एवं वि कल्याण की कामना की। महामंडलेर यतीन्द्रानन्द गिरी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट व यजमान समूह ने स्मृति स्वरूप त्रिशूल भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने यज्ञ अनुष्ठान में प्रतिभाग करने वाले यजमान व यज्ञ को सम्पादित कराने वाले आचार्यों एवं सहयोगी व्यक्तियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने महामण्डलेर यतीन्द्रानन्द गिरी महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वि कल्याण की कामना को लेकर ऐसे अनुष्ठान जरूरी है। संत-महापुरूषों की वजह से ही आज भारतीय संस्कृति जिंदा है। कहा कि समय-समय पर उत्साह वर्धन करते हुए उन्हे जन कल्याण हेतु मार्गदर्शन भी मिलता रहता है। महाराज यतिंद्रानन्द गिरी का सम्पूर्ण जीवन भारत माता को समर्पित है, धर्म को समर्पित है, वि कल्याण के उद्देश्य से यज्ञ को आयोजित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भारत वि का सिरमौर, वि गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि भगवान महादेव की .पा से निश्चित ही 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। भगवान महादेव का यज्ञ एवं आराधना पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं महारुद्र यज्ञ में आहुति डालने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का उन्होंने स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास की ओर अग्रसर है।

इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणब चौम्पियन, दर्जा राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, आईएएस ट्रेनी दीपक सेठ, संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी, नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल, डॉ. अनिल शर्मा, योगेश सिंघल, प्रवीण, संजय अरोरा, प्रतिभा चौहान, रमेश सेमवाल, असगर अली, राजीव त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *