हरिद्वार। गंगनहर में डूबे दो सगे भाइयों की तलाश में जल पुलिस के गोताखोरों और एसडीआरएफ ने पूरे दिन सर्च आपरेशन चलाया। शौकिया गोताखोरों ने भी ट्यूब के सहारे दोनों भाइयों की तलाश की। लेकिन, दिनभर पसीना बहाने के बावजूद दोनों भाइयों का कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच स्वजन और रिश्तेदार गंगनहर किनारे डेरा डाले रहे।
गौरतलब है कि मंगलवार को दो सगे भाई 17 वर्षीय हर्षित और 12 वर्षीय नैतिक दोपहर को नहाने के लिए गंगनहर में गए थे। जोकि तेज धारा की चपेट में आकर बह गए। उसके बाद उनकी तलाश के लिए सर्च आपरेेशन चलाया गया था। पर दो दिन गुजरजाने के बाद भी उनका कोई सुराग हाथ नही लग पाया है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मनीष राणा जिला अस्पताल की एंबुलेंस चलाते है जो की तीन महीने पहले दून सें स्थानातरिंत होकर हरिद्वार आए थे। गंगनहर में लापता बच्चों की तलाश जारी है।