हरिद्वार। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व रावत ने पत्नी सहित हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन कर जीत का आशीर्वाद लिया।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 23 मार्च को आनलाइन नामांकन किया था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन के चार सेट दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने के बाद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर विास जताते हुए हरिद्वार की मर्यादा व गरिमा एवं विकास के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री के विास पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कहा कि उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। जनता के प्रेम व आशीर्वाद से वह प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और पण्राली से जनता अभिभूत है और इस बार चार सौ पार के साथ तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने जा रहे है।
इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान, आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, उज्जवल पंडित, विकास तिवारी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।