देहरादून।निम्बस एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोल्ड मेडेलिस्ट एवं योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल रेफ्ररी मीना तोमर ने दिया स्वस्थ रहने एवं स्वच्छता का संदेश
आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस निम्बस एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में बड़े धूमधाम तथा हर्षोल्लास् के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूल ऑफ एजूकेशन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ ह्युमिनीटीज आदि विभिन्न विभागों के सदस्यों एवं छात्र- छात्राओं द्वारा मालवीय हॉल में विभिन्न प्रकार के आसान, प्राणायाम तथा सूर्य नमस्कार आदि योगासानों को किया गया।
योगा अनुदेशक मीना तोमर ने योग से संबंधित विभिन्न योगासानों को कराया तथा इनकी सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ आज के परिपेक्ष्य में इनके महत्व को भी बताया तथा उनके सहयाेगी अनुदेशक पूनम पोखरियाल ने भी योग क्रियाओं को करवाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।
योग हेतु कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिनव पोखरियाल ने किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0डी0 एस0 राणा ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति एवं परम्परा की विधा है जिसके द्वारा हमारे मानसिक,शारीरिक एवं आध्यात्मिक तंत्र को संतुलित कर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है।
इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला, शिक्षक विजय सीमा, सीमा वशिष्ठ,अमित वर्मा, दीपिका रावत,वंदना भंडारी, प्रिया शर्मा, सरगम वर्मा, आर0पी0 मिश्रा, सोनिया चौहान, विजेंद्र, सावित्री, राजू तथा रोशन आदि उपस्थित रहे।