देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज तीन परीक्षाओं काेआयोजन किया। इस परीक्षा में वाहन चालक/ प्रवर्तन चालक/डिस्पैच राइडर, मत्स्य निरीक्षक व कर्मशाला अनुदेशक के पद शामिल थे।
आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि वाहन चालक पद की परीक्षा 25 अंकों की व 1 घण्टे अवधि की थी। इस परीक्षा के बाद वाहन चालन का परीक्षण होगा। मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा 2 घण्टे में पूर्ण हुई। ये दोनों परीक्षायें प्रथम पाली में 10 बजे से आयोजित की गई। शाम की पाली में कर्मशाला अनुदेशक व अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान मेटल डिटेक्टर डिवाइस से फ्रिस्किंग की गई व प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गई। परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षा केन्द्र से कोई गड़बड़ी या अप्रिय घटना की सूचना आयोग को प्राप्त नहीं है। आयोग ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पर्यवेक्षकों, परीक्षा केन्द्र प्रभारियों, सेवा प्रदाताओं व आयोग कार्मिकों का आभार प्रकट किया है।