देहरादून। शासन ने अब उत्तराखंड सचिवालय में भी बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी है। कुछ दिनों पहले शासन ने जिले के स्थित सभी विभागों, स्कूलों और हॉस्पिटलों में भी बायोमेट्रिक हाजिरी की अनिर्वायता का आदेश दिए थे।
मुख्य सचिव की तरफ से जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि आगामी एक मई से उत्तराखंड सचिवालय में भी कर्मचारी की हाजिरी बायोमेट्रिक ही होगी। मुख्य सचिव बनने के बाद आईएएस आनंद वर्धन ने सभी विभागों में बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए थे।
इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए थे कि प्रमोशन के लिए सभी कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा नियमित रूप से उपलब्ध कराना होगा। जो ऐसा नहीं करेंगा, उसके प्रमोशन में दिक्कत आ सकती हैं। मुख्य सचिव की तरफ मंगलवार को एक और आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में उत्तराखंड सचिवालय में भी नियमित रूप बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने को कहा गया है। आदेश ने साफ किया गया है कि प्रत्येक कार्य दिवस में बायोमेट्रिक उपस्थिति करना अनिवार्य होगा।
पिछले काफी समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने दफ्तरों में नहीं पहुंच रहे है। जिससे बाद ही शासन स्तर पर ये फैसला लिया गया था कि सभी सरकारी विभागों बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अब उत्तराखंड सचिवालय में इसे लागू किया गया है।