देहरादून। जनपद के लाखामंडल क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में उन्हें तहसील कालसी स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी को शपथपत्र के शिकायती पत्र में आडियो साक्ष्य (पेनड्राइव) भी संग्लन हुआ था।
जिसमें आरोप लगाया गया था कि पटवारी जयलाल शर्मा द्वारा क्षेत्र में तैनाती के बाद छोटे से बड़े दस्तावेज तैयार करने, फर्जी विक्रय पत्र, दाखिल-खारिज आदि कायरे के नाम पर किसानों, काश्तकारों तथा अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के गरीब लोगों से खुलेआम नकद व ऑनलाइन माध्यम से अवैध धनराशि वसूूली की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में कराई गई प्रारंभिक जांच में आरोप गंभीर प्रकृति के पाए गए, जिसके दृष्टिगत निष्पक्ष व पारदर्शी जांच आवश्यक मानी गई। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के प्रथम दृष्टया आधार पर जिलाधिकारी ने पटवारी जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
