चमोली। आगामी 14 अगस्त को होने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 14 अगस्त को जिला पंचायत अयक्ष, उपायक्ष, क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख तथा कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए मतदान होगा। इसी दिन मतगणना भी होगी। इसके तहत 11 अगस्त को नामांकन होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के तहत जनपद चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, उप प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों पर 11 अगस्त को पूर्वा 11 बजे से अपरा 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। इसके पश्चात 3.30 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी।
12 अगस्त को पूर्वा 10 बजे से अपरा 2 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। आगामी 14 अगस्त को पूर्वा 10 बजे से 3 बजे तक मतदान तथा मतदान के पश्चात मतगणना कार्य पूर्ण किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अािसूचना के अनुसार, जनपद चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, उप प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों पर आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है, जो मतगणना की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
जिलािकारी/जिला निर्वाचन अािकारी संदीप तिवारी ने जनपद के सभी संबांित अािकारियों को निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।