टनकपुर। शहर से लगे ग्राम मनिहारगोठ निवासी एक युवती ने सोमवार की रात अज्ञात कारणों के चलते घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे स्वजन को सौंप दिया।
मनिहारगोठ निवासी समरीन (18) पुत्री अब्दुल गफ्फार ने सोमवार की रात अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवती के स्वजन एक विवाह समारोह में गए थे। घर में नानी और समरीन के अलावा कोई और नहीं था। देर रात स्वजन बारात से लौटे तो उन्होंने समरीन को फंदे में लटका हुआ पाया।
आनन-फानन में परिजनों द्वारा उक्त जानकारी पुलिस को दी गई और उसे नीचे उतारकर अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक डा. मो उमर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतका ने हाल ही में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह छह बहनों और दो भाई में सबसे छोटी बहन बताई गई है।
