क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर, शुभकामनाएं दी
अगस्त्यमुनी। वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की पुत्री अक्षिता भट्ट लोअर पीसीएस क्लियर कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनी है। बेटी की सफलता पर उनके पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया। पंतनगर कृषि विविद्यालय से बीएससी और एमएससी (जेआरएफ) महाराणा प्रताप कृषि विविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया। अक्षिता की मां श्रीमती उमा भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं।
अगस्त्यमुनी। वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की पुत्री अक्षिता भट्ट लोअर पीसीएस क्लियर कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनी है। बेटी की सफलता पर उनके पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया। पंतनगर कृषि विविद्यालय से बीएससी और एमएससी (जेआरएफ) महाराणा प्रताप कृषि विविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया। अक्षिता की मां श्रीमती उमा भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं।
मूल रूप से चौंड अगस्त्यमुनि निवासी अक्षिता भट्ट के दादा चक्रधर प्रसाद भट्ट सहायक विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। खुशी जताने वालों में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, कांग्रेस कुंवर सजवाण, जिपंस विनोद राणा, गणोश तिवारी, यूकेडी केन्द्रीय प्रवक्ता मोहित डिमरी, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, देवभूमि संवाद के संपादक विजय सिंह पंवार, हरीश गुसाई, लक्ष्मण सिंह नेगी, विपिन सेमवाल, भरत कुर्माचली गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रोहित डिमरी, महामंत्री विमल चौहान, सचिव दीपक बिष्ट, कोषाध्यक्ष संदीप कप्रवाण, प्रवीन रावत, अंकित राणा, नीरज पुरोहित सहित अन्य शामिल हैं।